उत्तरप्रदेश : ब्रांडेड कंपनियों के नाम से खांसी का नकली सिरप बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

By: Ankur Mon, 30 Aug 2021 6:14:16

उत्तरप्रदेश : ब्रांडेड कंपनियों के नाम से खांसी का नकली सिरप बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के शुक्लागंज में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं जहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से खांसी का नकली सिरप बनाने वाले कारखाने का खुलासा हुआ और दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने मौके से नकली सिरप, कच्चा माल, विभिन्न कंपनियों के रैपर और पैकिंग मशीन बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सिरप की आपूर्ति प्रदेश के कई जिलों में करते थे। उनका संपर्क नकली दवा बनाने वाले उन्नाव और कानपुर के कई कारोबारियों से भी हैं। माल बनाने के बाद सभी तालमेल कर अपने-अपने माल की बिक्री के लिए जिले तय करते हैं, ताकि एक जिले में एक ही व्यक्ति की नकली दवा की बिक्री हो। कोतवाल ने बताया कि जानकारी के आधार पर नकली दवा का कारोबार करने वाले अन्य गिरोहों को पकड़ने के लिए दबिश दी जाएगी। औषधि प्रशासन विभाग की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं बरामद दवाओं के दो नमूने जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शनिवार देररात सूचना मिली कि नकली दवाओं की खेप लेकर एक कार मरहला चौराहे की तरफ आ रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका तो उसमें खांसी सिरप की सैकड़ों शीशियां मिलीं। पूछताछ में कार सवार शक्ति नगर निवासी सोनू तिवारी, अजय बाजपेई और ब्रह्मनगर निवासी गौरव सिंह ने बताया कि वह खांसी का नकली सिरप बनाते हैं। कारखाने का पता शक्ति नगर बताया। इस पर पुलिस ने कारखाने में दबिश दी तो वहां काम कर रहे ब्रह्मनगर निवासी विकास गुप्ता और इंदिरानगर निवासी फैज फरार हो गए। जांच-पड़ताल में कारखाने में पैकिंग मशीन, एक ब्रांडेड कंपनी की दवा से भरी 1540 शीशियां बरामद हुईं।

इसके अलावा प्लास्टिक की दो बोरियों में खाली शीशियां व ढक्कन के अलावा दो गत्तों में कई बड़ी कंपनियों के रैपर मिले। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। इसकी सूचना पुलिस ने जिला औषधि निरीक्षक उन्नाव अजय कुमार संतोषी और सीतापुर के नवीन कुमार को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दो सिरप के सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे। जिला औषधि प्रशासन विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर एनडीपीएस और आईपीसी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े :

# जिद्द के आगे किस्मत ने टेके घुटने, 30 साल से एक ही नंबर पर लॉटरी खेल रहा शख्स बना अरबपति

# मॉडल की खूबसूरती ही बनी उसकी सफलता का रोड़ा, नहीं मिल पा रही नौकरी

# अपने फ़ार्ट्स को ऑनलाइन बेचकर महिला कर चुकी लाखों की कमाई, जानें कैसे

# जोरों पर है श्रद्धा कपूर की रोहन श्रेष्ठ के साथ शादी को लेकर चर्चा, पिता शक्ति कपूर ने तोड़ी चुप्पी...

# 95 इंच कमर.. 242 किलों वजन, लेकिन और मोटा होना चाहती है यह 46 साल की महिला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com